काशी में भगवान दुर्ग विनायक का हुआ हरियाली श्रृंगार, हर हर महादेव के नारों से गूंजा पूरा मंदिर प्रांगण

उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ की नगरी काशी में बुधवार को भगवान दुर्ग विनायक का हरियाली श्रृंगार किया गया है। इसके साथ ही हर हर महादेव के नारों से मंदिर का पूरा प्रांगण गूंज उठा। पूरे मंदिर को फूल- पत्तियों से सजाया गया था। मंदिर के पट खुलते ही भक्तों की लाइन उमड़ पड़ी।

/ Updated: Jun 22 2022, 05:44 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में 56 विनायक हैं, जिसमें दुर्ग विनायक प्रमुख स्थान है। मान्यता है कि भगवान गणेश को श्रद्धा के साथ दूध चढ़ाने से सभी प्रकार के कष्टों से निवारण होता है काशी खण्डोक्त पुस्तक में इस मंदिर का वर्णन है। देवा दी देव महादेव की नगरी काशी में उनके पुत्र गणेश का पूजन अर्चन श्रद्धा भाव से किया जाता है। जिले के दुर्गाकुंड स्थित दुर्ग विनायक मंदिर में बुधवार को हरियाली श्रृंगार किया गया। मंदिर को दूब फूल पत्तियों से पूरी तरह सजाया गया। सूर्य उदय के साथ ही भगवान गणेश का पूरा विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। उसके बाद मंगला आरती के साथ ही भक्तों के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए गए। मंदिर प्रांगण हर हर महादेव के साथ जय गणेश के नारों से गूंज उठा। 

मंदिर के पुजारी रवि शास्त्री ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान गणेश के दुर्ग विनायक स्वरूप का हरियाली शृंगार किया गया। विधि-विधान से भगवान का पूजन अर्चन किया गया और मंदिर को विभिन्न प्रकार के फूल फल पत्ती से सजाया गया। ऐसी मान्यता है कि बाबा का हरियाली श्रृंगार करने के बाद जो धूप की तपिश पड़ रही उसमें कमी हो जाएगी। उसके साथ से वैश्विक महामारी में जिस तरह का हाल देश का हुआ ऐसा ना हो पूरे विश्व में शांति हो इसीलिए यह शृंगार किया गया है। तो चलिए सुनाते है उन्होंने क्या कुछ कहा।