दबंगों से तंग आकर दुकानदार ने मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यूपी के जिले हरदोई में दबंगों से तंग आकर एक दुकानदार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ से मदद की गुहार लगाई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें शहर के सांडी में दुकान चलाने वाले दुकानदार ने अपील की है कि उसकी दुकान की जमीन को हड़पा नहीं जाए।

/ Updated: Aug 31 2022, 02:43 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सांडी में दुकान चलाने वाला एक दुकानदार सांडी नगर पालिका अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि अनिल गुप्ता पर दुकान हड़पने का आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहा है। परसापुर निवासी पीड़ित दुकानदार राकेश कुमार त्रिवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में दुकानदार बता रहा है कि उसके पिता का नवंबर 2021 में देहांत हो गया था जिसके बाद से वह दुकान पर चला रहा हैं। दुकानदार राकेश का कहना है कि जब उसने नामांतरण कराने के लिए नगरपालिका में जिम्मेदारों से सम्पर्क किया तो नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधियों के द्वारा उसे घर पर बुलाया गया और उससे अपना सामान उठा ले जाने की धमकी देते हुए दुकान खाली करने के लिए कहा गया। बकौल पीड़ित राकेश, नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्होंने उससे कहा कि तुम्हारे बाप मर गए तो समझो तुम्हारी दुकान भी मर गई। 

बतातें चलें कि सांडी नगरपालिका में अध्यक्ष पद पर चुनाव जीत हासिल कर भले ही बाबूराम अध्यक्ष निर्वाचित हुए लेकिन खुद को प्रतिनिधि घोषित करके अनिल गुप्ता इनडायरेक्ट नगरपालिका की अध्यक्षी को चला रहे है। वायरल वीडियो में पीड़ित जिन्हें नगरपालिका अध्यक्ष का सम्बोधन करते हुए दिखाई दे रहा है, दरअसल में वह नगरपालिका अध्यक्ष बाबूराम के स्वघोषित प्रतिनिधि हैं और सांडी में नगरपालिका अध्यक्ष उन्ही को कहा जाता है। नगरपालिका अध्यक्ष के स्वघोषित प्रतिनिधि के द्वारा दुकानों पर कब्जा किये जाने का यह कोई पहला मामला नही है और इससे पहले भी कई मामले में प्रकाश में आ चुके हैं। अब आगे देखना होगा कि वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित दुकानदार का दर्द क्या मुख्यमंत्री तक पहुंच पाता है या नहीं। और क्या इस वायरल वीडियो के बाद दुकानदार राकेश को उसका हक वापस मिल पाता है या नही।

Read more Articles on