मांगों को पूरा कराने के लिए नाले में उतरे सफाई कर्मचारी, गंदगी में खड़े होकर प्रदर्शन के साथ बोली ऐसी बात

यूपी के जिले हरदोई में मांगों को पूरा कराने के लिए सफाई कर्मचारी नाले में उतरे है। सभी ने नाले में खड़े होकर प्रदर्शन के साथ बोला है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो ये गंदगी सरकारी दफ्तरों के अंदर होगी। इतना ही नहीं हाथों पर बैनर के साथ नारे लगा रहे है। 

/ Updated: Oct 31 2022, 12:20 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में सफाई कर्मचारियों ने नाले के अंदर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन करने वाले सफाई कर्मचारी है जो अपनी मांगों को लेकर नाले में उतरे हुए है। दरअसल डीएम ने सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति को बायोमैट्रिक करने का आदेश सुनाया था। जिसके बाद इस आदेश का पालन करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने जनपद भर में तैनात सफाई कर्मचारियों का वेतन बायोमैट्रिक उपस्थिति के हिसाब से दिए जाने का फरमान सुनाया था। सफाई कर्मचारियों को अफसर का यह आदेश नागवार गुजरा है, जिसके बाद तमाम सफाई कर्मचारियों ने आज सीडीओ आवास के पीछे स्थित नाले में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया है।

सफाई कर्मचारी संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बायोमैट्रिक अटेंडेंस का सुनाया गया यह फरमान बेहद गलत है। शासन का आदेश है कि प्रधान द्वारा दी गई सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति के आधार पर वेतन दिया जाएगा। लिहाजा उसको ही माना जाए आज उन्होंने नाले में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया है। अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो यह नाले की गंदगी सरकारी दफ्तरों में होगी। बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू होने के बाद सफाई कर्मचारी इसका विरोध सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ज्यादातर सफाई कर्मचारी पद पर तैनात व्यक्ति कुछ पैसे देकर अपने स्थान पर दूसरे व्यक्ति से साफ सफाई का काम करवाता है। इसके अलावा महीने में कुछ रोज ही यह सफाई का काम किया जाता है। बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू होने के बाद उक्त व्यक्ति को ही अपना थंब इंप्रेशन देना पड़ेगा साथ ही उसकी उपस्थिति की असल संख्या भी सामने आ जाएगी। जिसकी वजह से सफाई कर्मचारी संघ विरोध प्रदर्शन करता नजर आ रहा है।