मारपीट के बाद पति ने दिया तीन तलाक, न्याय के लिए भटक रही महिला ने एसपी से लगाई मदद की गुहार

हरदोई में पत्नी की पिटाई के बाद उसे ट्रिपल तलाक दिए जाने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता ने एसपी के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता तकरीबन 5 माह से दर-दर भटकने को मजबूर है। 

/ Updated: Jun 30 2022, 01:29 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: टड़ियावां थाना क्षेत्र की एक युवती का 9 वर्ष पूर्व मझिला थान क्षेत्र में निकाह हुआ था। महिला के परिजनों ने मुस्लिम रीतिरिवाज से उसकी शादी मंझिला थाना क्षेत्र में की थी। महिला का आरोप है कि उसके बच्चे न होने पर ससुरालीजनों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। सास -ससुर ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के लिए दोनो बड़े बेटों को उकसाया और उनसे दुष्कर्म करवाया। जिसका महिला ने विरोध किया तो उसके नशेड़ी पति ने अपने माता - पिता के साथ मिलकर मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया, जिससे परेशान महिला अपने मायके चली आई और परिजनों को आपबीती सुनाई। 

मायके आने के कुछ दिनों बाद उसका पति महिला के परिजनों से माफी मांगकर विदा करा ले गया, फिर उसने कुछ दिनों बाद वही हरकत करना शुरू कर दी। जिसका महिला ने विरोध किया तो उसके पति ने मारपीट करते हुए तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। महिला अपने पिता के साथ न्याय के लिए 5 महीने से दर -दर भटक रही है। महिला ने एसपी राजेश द्विवेदी से शिकायत करते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की है।