लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने अफसरों पर जताई नाराजगी, कहा- 15 नवंबर तक सड़कों को बनाया जाए गड्ढा मुक्त
यूपी के हरदोई जिले में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने अफसरों पर नाराजगी जताई और कहा कि 15 नवंबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए। इतना ही नहीं पारदर्शिता के साथ सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है।
हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने गड्ढों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें मंत्री ने सड़कों के मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने विकास भवन में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार त्वरित सड़कों को चिन्हित कर 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त कराया जाए। साथ ही पारदर्शिता के साथ सड़को को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए है। मंत्री के औचक निरीक्षण से हरकत में आए पीडब्ल्यूडी विभाग ने कार्य तो प्रारंभ कराया, लेकिन लापरवाही पर फटकार भी सुननी पड़ी है।
हरदोई पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को गड्ढा युक्त सड़कों को चिन्हित करने के निर्देश दिए है। मंत्री ने कहा कि भारी वर्षा के चलते काफी संख्या में सड़के छतिग्रस्त हुई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि सभी सड़के जल्द से जल्द सुदृढ़ की जाए, मॉडरेबल बनाई जाए और मरम्मत की जाए। एक-एक विंदुबार यहां समीक्षा की गई है। कितनी प्रगति हुई है, कौन सी सड़के खराब है और आने वाले समय में मैं स्पष्ट कर देता हूं कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा अगर ढिलाई पाई गई तो सख्त कार्रवाई होगी।
मंत्री ने कहा कि 5 से 10 तारीख के बीच हेडक्वार्टर से टीम आएगी जो समीक्षा करेगी और औचक निरीक्षण भी करेगी। कार्यों की समीक्षा के बारे में बोले कि चीफ इंजीनियर कागज पकड़ा देंगे, जिसमें पूरी संख्या होगी। जो सड़के छतिग्रस्त है विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए है कि रात -दिन कार्य होगा। 24 घंटे कितने भी शिफ्ट हो वो लगाई जाए ताकि कोई रुकावट न हो और समयसीमा पर मुख्यमंत्री के डेडलाइन के अनुसार यहां पर सड़कों की मरम्मत हो। जब सवाल किया गया कि पूर्व में भी आपने निरीक्षण किया तब भी जल्द सड़के गड्ढा मुक्त करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे, इस पर बोले की मैंने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि किसी प्रकार कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। न कोई बहाना बारिश का और न किसी और चीज का और अगर ढिलाई पाई गई किसी भी अधिकारी की तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।
मंत्री जितिन प्रसाद ने इसके बाद सड़कों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें 1 किमी बनी हुई एक सड़क दिखाई गई, उसमें गड्ढे नहीं दिखें और उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सड़क गुणवत्ता से परिपूर्ण बनी है। इस पर उन्होंने कहा कि 5 से 10 के बीच हेडक्वार्टर से टीमें आएगी जोकि गुणवत्ता के बारे में जानकारी लेंगी। किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा, अगर समय सीमा के अंतराल में सड़के नहीं बनेगी तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी। जिन सड़को का निरीक्षण करने के लिए मंत्री जितिन प्रसाद पहुंचे। विकास भवन से वहां तक पहुंचने में उन्हें सैकडो गड्ढों से गुजरना पड़ा। जिसमें बावन रोड पर सिर्फ एक गड्ढा भरा हुआ पाया गया, जिस पर मंत्री जितिन प्रसाद ने संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जताई। और कहा कि जल्द ही इन सभी गड्ढों को चिन्हित कर भरवाया जाए। जिसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जायेगी। हालांकि मंत्री जितिन प्रसाद का पूरा कार्यक्रम महज खानापूर्ति साबित हुआ है। जिसमें मंत्री अधिकारियों को कही हड़काते नजर आए तो कही पर पुचकारते नजर आए। जिससे यह साबित हो रहा है कि मंत्री का दौरा पूरी तरह से खानापूर्ति से परिपूर्ण था।