हरदोई: 36 घंटे के भीतर तीसरे मर्डर से मची सनसनी, सरेआम युवक को गोली मारकर आरोपी फरार 

यूपी के हरदोई में युवक की हत्या से सनसनी मच गई। महज 36 घंटे के भीतर ही जनपद में हुई इस तीसरी वारदात के बाद कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना को अंजाम देकर आरोपी बड़े आराम से फरार हो गया। 

Share this Video

हरदोई जनपद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया और फरार हो गए। सरेआम हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। एसपी सहित तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। इस बीच मृतक के परिजनों ने सीएचसी के बाहर हंगामा काटा। हालंकि मौजूद पुलिस पल ने परिजनों को समझाते हुए जल्द ही घटना का अनावरण करने की बात कही।

आपको बता दें कि 36 घंटे में हरदोई में ये तीसरी हत्या की वारदात है। हत्यारों ने पुलिस को एक और चुनौती दे दी है। अज्ञात बदमाशों ने बूढ़ा गांव निवासी 38 वर्षीय रमेश सिंह पुत्र प्रताप सिंह के गोली मारकर हत्या कर दी.।घटना के वक्त रमेश खेत पर जा रहा था। घटना के पीछे क्या कारण है ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक वैन चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। घटना के बाद मौके पर एसपी राजेश दिवेदी, एएसपी दुर्गेश सिंह बाहरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी राजेश दिवेदी ने बताया की घटना के खुलासे को लेकर टीम गठित कर दी गई है।

Related Video