घर के बाहर खेल रहे बच्चे की आंख में किशोर ने मारी लकड़ी, मासूम घायल होने के साथ गंभीर परेशानी से रहा जूझ
यूपी के जिले हरदोई में घर के बाहर खेल रहे बच्चे की आंख में युवक ने लकड़ी मार दी। जिसके बाद मासूम के आंख की रोशनी चली गई। बच्चे का पिता अपने बेटे के इलाज के लिए राज्य के कई शहरों समेत दूसरे राज्यों में भटकता रहा पर डॉक्टरों ने जवाब दे दिया।
हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में एक बच्चे के आंख फोड़ने का मामला सामने आया है। यहां बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच एक किशोर ने उसकी आंख में लकड़ी मार दी। जिससे उसकी आंख की रोशनी ही चली गई। पुलिस ने दी गई तहरीर के मुताबिक बाप-बेटे के खिलाफ धारा 326 के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना टड़ियावां इलाके के गुरुदयाल पुरवा मजरा जपरा निवासी अमन कुमार पुत्र रस्तोगी का 6 वर्षीय पुत्र अमर वर्मा 5 जून को घर के बाहर खेल रहा था। उसी बीच वहीं पर समर्पित पुत्र अखिलेश वर्मा भी खड़ा हुआ था। आरोप है समर्पित ने अमर की आंख में लकड़ी मार दी। जिससे वह ज़ख्मी हो गया।
अमन का कहना है कि वह पुलिस के पास पहुंचा, लेकिन उसकी सुनी नहीं गई। इसके बाद वह अपने बेटे का इलाज कराने के लिए इधर-उधर भटकता रहा। अमन कुमार ने सीओ हरियावां परशुराम सिंह से अपनी आपबीती सुनाई। सीओ हरियावां के आदेश पर समर्पित पुत्र अखिलेश वर्मा और उसके पिता अखिलेश वर्मा पुत्र रामकुमार के खिलाफ धारा 326/504/506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज करत ली गई है। बच्चे के पिता अमर ने बताया कि वह अपने बेटे को लेकर चंडीगढ़ सहित तमाम अस्पताल में जा चुका है लेकिन उसके बच्चे की आंख अभी तक ठीक नहीं हुई है पहले आरोपियों ने बच्चे को इलाज कराने का पैसा देने की बात कही थी लेकिन बाद में उल्टा उसे ही धमकाने लगे। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने क्या कुछ कहा सुनिए।