वाराणसी में बाढ़ के बीच स्वास्थ्य विभाग एलर्ट, लोगों के बीच चलाया जा रहा जागरुकता अभियान
वाराणसी में बाढ़ के कहर के बीच स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। लोगों के बीच जाकर इन दिनों जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। दवाओं आदि का वितरण भी लोगों में किया जा रहा है।
वाराणसी में बाढ़ के बीच तमाम रोगों का खतरा भी फैला हुआ है। वाराणसी में बाढ़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। बाढ़ क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया है। शहरी क्षेत्र में 16 मोबाइल वैन के माध्यम से डॉक्टर पहुंच रहे हैं। लोगों के बीच पहुंचकर बाढ़ से फैलने वाले रोगों के प्रति भी जागरुक किया जा रहा है और दवाओं आदि का वितरण भी किया जा रहा है।