उन्नाव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलटा, हादसे में 1 की मौत और 3 हुए घायल

उन्नाव में बांगरमऊ कोतवाली में सड़क दुर्घटना सामने आई। यहां ग्राम चक हनुमान के निकट एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस बीच ट्रैक्टर के बोनट पर बैठे 4 मजदूर दब गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। 

/ Updated: May 27 2022, 02:09 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कलवारी महम्मदाबाद मार्ग पर देर शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर बांस लादकर जा रहा ट्रैक्टर ग्राम चक हनुमान के निकट अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में बोनट पर बैठे 4 मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दब गए। वहीं हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर मजदूरों को बाहर निकाला। हादसा इतना जोरदार था की हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । आपको बता दें की बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के संडीला मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास ढाबा बन रहा है। बताया जा रहा है की ढाबे को बनाने के लिए चार मजदूर हरदोई जिले के थाना मल्लावां अंतर्गत ग्राम नेवादा से ट्रैक्टर ट्राली में बांस लादकर ढाबा पर लेकर जा रहे थे, तभी देर शाम ग्राम चक हनुमान के निकट अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में बोनट पर बैठे 4 मजदूर ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गए। ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर किसी तरह मजदूरों को बाहर निकाला और हादसे की सूचना पुलिस को दी। 

वहीं हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से रामचंद्र जो की थाना बेहटा मुजावर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में गांव के पंकज, विनोद और उत्तम गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने तीनों घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। फिलहाल तीनों घायलों का इलाज जारी है।