यूपी के शाहजहांपुर में मौत का मोड़ः ट्रैक्टर के नीचे दबने से 2 की मौत, इकलौते बेटे का शव देख बेहोश हो रही मां

खेत से भूसा लेने जा रहे चार युवक हादसे का शिकार हो गए। उनका तेज रफ्तार ट्रैक्टर मोड़ पर बेकाबू होकर पलट गया। इससे चारों युवक उसके नीचे दब गए। जब तक चारों को बाहर निकाला जाता, तब तक दो युवकों ने दम तोड़ दिया और चालक समेत दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 

/ Updated: Apr 01 2022, 05:16 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

फर्रुखाबाद: खेत से भूसा लेने जा रहे चार युवक हादसे का शिकार हो गए। उनका तेज रफ्तार ट्रैक्टर मोड़ पर बेकाबू होकर पलट गया। इससे चारों युवक उसके नीचे दब गए। जब तक चारों को बाहर निकाला जाता, तब तक दो युवकों ने दम तोड़ दिया और चालक समेत दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हादसे में मौत का शिकार हुआ एक युवक इकलौती संतान था।

शुक्रवार सुबह करीब सात बजे कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के भटासा रेलवे स्टेशन के पास गांव तुर्कललैया से लहरा मार्ग के मोड़ पर तेज रफ्तार से जा रहा ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। इससे ट्रैक्टर पर सवार शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव अलियापुर निवासी 17 वर्षीय संदीप जाटव पुत्र राजकुमार, 18 वर्षीय अनिकेत सक्सेना पुत्र राजू सक्सेना, अनिल जाटव पुत्र राम सेवक व सीमावर्ती जिला शाहजहांपुर के परौर थाना क्षेत्र के गांव बरकीमई निवासी जितेंद्र राठौर पुत्र लालाराम राठौर ट्रैक्टर के नीचे दब गए। जितेंद्र राठौर ट्रैक्टर चला रहा था। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास खेतों में काम रहे लोगों ने कड़ी मशक्कत कर चारों को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला। आनन-फानन चारों को कायमगंज सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सा अधिकारी डा. विपिन कुमार ने संदीप व अनिकेत को मृत घोषित कर दिया।

घायल जितेंद्र व अनिल का इलाज किया गया। घटना की जानकारी होते ही मृतकों के स्वजन सीएचसी पहुंचे वहां रोने बिलखने लगे। स्वजन ने बताया कि संदीप इकलौता पुत्र था। बेटे का शव देख मां जानकी देवी व छोटी बहन लक्ष्मी रो रो कर बेहाल हो रहीं थीं। अनिकेत तीन भाई व एक बहन था। उसके दो भाई दिल्ली में काम करते हैं। मां गुड्डी देवी सहित अन्य स्वजन बुरी तरह बिलख रहे थे। कोतवाली के एसएसआई विनोद कुमार व एसआई रमाशंकर पांचाल पहुंचे और जांच शुरू की।