यहां नहीं है कोरोना का खौफः कृष्ण भक्ती के रंग में रंगने उमड़ा जनसैलाब, हर तरफ उड़ा अबीर-गुलाल

वीडियो डेस्क। होली का नजदीक है लेकिन होली के त्यौहार से पहले ही बृज में होली खेली जा रही है। भले ही कोरोनावायरस ने होली के रंग में भंग डाल दिया हो लेकिन अपने कृष्ण के साथ होली खेलने के लिए श्रृद्धालु 

Share this Video

वीडियो डेस्क। होली का नजदीक है लेकिन होली के त्यौहार से पहले ही बृज में होली खेली जा रही है। भले ही कोरोनावायरस ने होली के रंग में भंग डाल दिया हो लेकिन अपने कृष्ण के साथ होली खेलने के लिए श्रृद्धालु दूर दूर से बृज में पहुंच रहे हैं। हजारों लोगों की भीड़ और होली के रंग में रंगे इन भक्तों को किसी चीज का डर नहीं है। ये कृष्ण की नगरी है। कहते हैं कि जग होरी बृज होरा। और आज तक बृज की इस परंपरा को यहां के लोगों ने सहेज कर रखा है। 

Related Video