बुलंदशहर: दबिश देने गई टीम पर हमले के बाद गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचे आरोपी, किया सरेंडर

बुलंदशहर में बदमाशों ने थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया। बदमाश गले में तख्ती डालकर सरेंडर करने के लिए पहुंचे और उन्होंने अपराध की दुनिया छोड़ने की बात भी बताई। बदमाशों ने कहा कि वह मुख्यधारा में आना चाहते हैं। 

/ Updated: Jun 22 2022, 04:07 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के एक थाने में पहुंचकर दो बदमाशों ने सरेंडर किया। यह दोनों ही बदमाश गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचे हुए थे। शाहरुख और अतीक नाम के दो अपराधी जब थाने पहुंचे तो उन दोनों ही बदमाशों के गले में तख्ती लटक रही थी और उस पर उन्होंने अपराध की दुनिया को अलविदा करने की बात लिख रखी थी। दोनों ही बदमाशों की ओर कहा गया कि वह अपराध की दुनिया को छोड़कर मुख्य धारा में आना चाहते हैं। 

बदमाशों के इस तरह से सरेंडर करने को लेकर बुलंदशहर सिटी के एसपी सुरेंद्र नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दोनों हत्या, लूट आदि गंभीर मामलों में वांछित थे। 17 जून को भी इन लोगों ने एक वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद 19 जून को पुलिस की टीम ने एक आरोपी को पकड़ लिया। हालांकि दूसरे आरोपी ने कुछ साथियों ने मिलकर पुलिस के कब्जे से उसे छुड़ा लिया। पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी हालांकि इसी बीच उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।