दबंग ने कुआं के पास दरवाजा रखकर खड़ा किया विवाद, ग्रामीणों ने कहा- हल न निकलने पर मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत

हरदोई जनपद की बिलग्राम तहसील क्षेत्र में दबंगों द्वारा कुआं के पास निकास को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है। मामले में पीड़ित ग्रामीणों ने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। 

Share this Video

हरदोई जनपद के बिलग्राम तहसील क्षेत्र के बुड्डन पुरवा में दबंग कुआं के पास दरवाजा रखकर विवाद खड़ा कर रहा है। ग्रामीणों ने सार्वजनिक कुआं का प्रधान से मिलकर सौंदर्यीकरण कराया है। जिसमें बारात से पहले सभी ग्रामीणों द्वारा पूजन किया जाता है। प्रधान व ग्रामीणों ने जिसकी शिकायत एसडीएम बिलग्राम व बिलग्राम पुलिस से की है। एसडीएम ने ग्रामीणों की शिकायत पर कानूनगो व पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

आपको बताते चले कि सड़ियापुर के मजरा बुड्डन पुरवा में कुआं पूजन के पास निकास को लेकर विवाद चल रहा है। जिसमें ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत करते हुए निकास को बंद करने की मांग की है। इसी के साथ चहारदीवारी उठाकर चारों तरफ से सौंदर्यीकरण में विवाद खड़ा करने वाले पर एक्शन की भी मांग की गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूरे गांव में बारात से पहले इसी कुआं पर पूजन किया जाता है। जिसे कब्जाने की नियत से दबंग शिवकुमार निकास के लिए दरवाजा रख रहा है, जबकि उसका पहले से आगे का निकास है। लेकिन दबंग धार्मिक क्रियाकलाप वाले कुआं पर सार्वजनिक निकास न मिलने पर ग्रामीणों को धमका रहा है। आए दिन किसी न किसी से भिड़कर विवाद की स्थिति उत्पन्न करता है, पूरा गांव दबंग शिवकुमार से परेशान है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर कुआं पूजन पर चहार दिवारी नहीं उठने दी जाएगी तो डीएम से शिकायत करेंगे। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की शिकायत करेंगे। 

Related Video