नाली के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, छत से ईंट पत्थर बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

कुसुम्भी गांव में रहने वाले मनोज शुक्ला पुत्र बच्चू औऱ श्रीकान्त पुत्र नन्हा से नाली का पानी निकलने को लेकर रविवार की शाम को विवाद हो गया था। पुलिस एनसीआर लिख मामले की जांच कर रही थी पर इसके बाद भी सोमवार की सुबह दोबारा मारपीट हो गई। 

/ Updated: Jun 07 2022, 03:47 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव कुसुम्भी में नाली का पानी निकलने को लेकर हुये विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डन्डे चले और मारपीट हुई जिससे की पुलिस ने एक पक्ष से 4 लोगो को और दूसरे पक्ष से 5 लोगो पर शान्ती भंग की कार्रवाई की।

कुसुम्भी गांव में रहने वाले मनोज शुक्ला पुत्र बच्चू औऱ श्रीकान्त पुत्र नन्हा से नाली का पानी निकलने को लेकर रविवार की शाम को विवाद हो गया था। पुलिस एनसीआर लिख मामले की जांच कर रही थी पर इसके बाद भी सोमवार की सुबह दोबारा मारपीट हो गई और जमकर लाठी-डन्डे चलने लगे इसके बाद मौके पर पंहुची पुलिस श्री कान्त, कन्हैया, शिवदेवी और सुन्दरी को पकड़ा और दूसरे पक्ष से मनोज, गुड्डी, अंकित, वेवी तिवारी, अल्का मिश्रा पर कानूनी कार्रवाई की गयी। कोतवाली प्रभारी जेबी पाण्डेय ने बताया की दोनों पक्षो का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है जो लोग मौके पर पकड़े गये उनको शान्ती भंग की धारा में चालान किया गया और दूसरे पक्ष के लोगो पर 107/116 की कार्रवाई की गयी।