मथुरा में भी मनाया गया योग दिवस, नगर विकास एवं शहरी समग्र विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर रहे मौजूद

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगह-जगह योग शिविरों का आयोजन किया गया। योग शिविरों में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री ने भी मथुरा पहुँचकर योग शिविर में योग कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

/ Updated: Jun 21 2022, 05:29 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगह-जगह योग शिविरों का आयोजन किया गया। योग शिविरों में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री ने भी मथुरा पहुँचकर योग शिविर में योग कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। वहीं उन्होंने कहा कि मथुरा में पहली बार आने का अवसर मिला है कुछ काम मथुरा के लोगों के लिए करना चाहता हूँ।

योग दिवस पर मौजूद रहे योगी के मंत्री 
आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर मंगलवार को गणेशरा स्टेडियम में योग दिवस मनाया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं शहरी समग्र विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत करने के दौरान उन्होंने योग कर निरोग होने का संदेश प्रदेश और देश वासियों को दिया। वहीं साथ ही जिलाधिकारी नवनीत चहल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कराये गए योग शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। वहीं मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री राकेश राठौर ने कहा कि लोगों को योग दिवस पर ही नहीं रोज योग करना चाहिए। जिससे कि लोग निरोग रह सके। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उन्होंने धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार मथुरा आया हूं। मथुरा आकर अच्छा लगा और मथुरा वासियों के लिए कुछ करने की इच्छा भी है।

Read more Articles on