दो पक्षों की मारपीट के बीच घायल हुआ पत्रकार, कार्रवाई की मांग को लेकर मीडियाकर्मियों ने थाने का किया घेराव
गोरखपुर चोरी चोरा के सरैया चौराहा पर दो पक्षों में कुछ बात विवाद को लेकर मारा पीटी हो रही थी तभी विकास भारद्वाज जो कि एक पत्रकार हैं। वह रोज की तरह कवरेज करके घर को लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने जब सरैया चौराहे पर इस घटना को देखा तो वह उस घटना को कवर करने गए। जिसके बाद एक पक्ष ने उन पर हमला कर दिया।
गोरखपुर चोरी चोरा के सरैया चौराहा पर दो पक्षों में कुछ बात विवाद को लेकर मारा पीटी हो रही थी तभी विकास भारद्वाज जो कि एक पत्रकार हैं। वह रोज की तरह कवरेज करके घर को लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने जब सरैया चौराहे पर इस घटना को देखा तो वह उस घटना को कवर करने गए। जिसके बाद एक पक्ष ने उन पर हमला कर दिया। जिससे उनके सर में गहरी चोट आ गई । मौके पर पहुंची पुलिस से पीड़ित पत्रकार ने जब अपना हाल बताया तो पहले पुलिस ने उसकी बात को सुना नहीं। जब पीड़ित ने अपनी पहचान पत्रकार के रूप में कराई, तब आनन-फानन में पुलिस वालों के कान खड़े हुए। जिसके बाद उसे उपचार के लिए खुद ही मेडिकल स्टोर जाना पड़ा और अपनी पट्टी कराई। सुबह जब पत्रकारों ने थाने का घेराव किया तत्पश्चात पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज हो रहा है और पुलिस ने एफ आई आर भी दर्ज कर उन्हें जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।