कानपुर: जिस बेटी को गोद लेकर दिया सहारा, करोड़ों के लालच में उसी ने प्रेमी के साथ किया रिश्तों का कत्ल

कानपुर के बर्रा में एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी  बेटी ने अपने भाई को भी मारने का प्रयास किया। हालांकि गनीमत रही की उसकी जान बच गई। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है।

/ Updated: Jul 06 2022, 06:07 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर बर्रा में दंपति हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या करने वाला कोई और नहीं बेटी ही निकली। बेटी ने प्रेमी के साथ माता- पिता का कत्ल किया था। पुलिस ने घटनाक्रम में शामिल बेटी व उसका साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह एक अन्य साथी की तलाश के लिए पुलिस की टीम इन द विषय दे रही है। 

जानकारी के अनुसार घटना का पूरा प्लान सेना के जवान ने बनाया था, जो प्रेमी का सगा बड़ा भाई है। प्लान के मुताबिक माता-पिता और भाई की हत्या करने का था। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने बताया कि बर्रा दो इलाके में गन फैक्ट्री से सेवानिवृत्त मुन्नालाल उत्तम पत्नी राजदेवी, बेटा विपिन और बेटी कोमल साथ रहते थे। बेटे विपिन की पत्नी और ससुरालियों से अनबन चल रही थी। इसका फायदा कोमल उठाना चाहती थी। बेटी का पड़ोस में रहने वाले राहुल उत्तम से प्रेम संबंध था। जो सेना में जवान है। राहुल का छोटा भाई रोहित जो ई रिक्शा चलाता है। उससे भी कोमल की दोस्ती हो गई थी। बेटी और राहुल ने करोड़ों की संपत्ति हथियाने के लिए माता पिता और बेटे विपिन को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। तीनों को जूस में बेहोशी की दवा देना था और बेहोश होने पर माता- पिता का गला रेतकर हत्या करना था। बेटे को आत्महत्या दिखाना था, और बेटे द्वारा माता-पिता का कत्ल किया और आत्महत्या कर ली। इसके लिए वाट्सएप में सोसाइड नोट भी तैयार कर लिया गया था। लेकिन भाई विपिन को जब सोमवार की शाम जहरीला जूस दिया गया तो उसको उल्टी हो गई। इससे उसकी मौत तो नहीं हुई लेकिन नशे में जरुर हो गया। वहीं माता पिता को बेहोश होने के लिए जूस में उसी मात्रा में दवा दी गई थी। 

पूछताछ में सामने आया कि पहले मुन्नालाल का गला रेता गया। इस दौरान प्रेमी रोहित के हाथ कांप उठे तो बेटी ने चापड़ लेकर पिता का गला रेत दिया। इसके बाद मां को दूसरे कमरे घसीट कर आगे वाले कमरे लाये और उसकी भी गला रेतकर हत्या कर दी गई। बेटी और सेना के जवान ने योजना बनाई थी कि दंपति की हत्या के बाद भाई को आत्महत्या दिखाना था। जिससे बाद में दूसरों के सामने यह लाना था कि माता पिता की हत्या के बाद ​भाई विपिन ने आत्महत्या कर ली। इसीलिए भाई को अधिक मात्रा में जहरीला जूस दिया गया था। लेकिन उसको उल्टी हो गई जिससे वह बच गया। भाई के बचने पर फिर योजना बनी कि भाई के ससुरालियों पर हत्या का दोष मढ़ दिया जाये। इस पर बेटी कुछ समय के लिए सफल भी हो गई। बेटे ने अपने ससुरालियों पर नामजद एफआईआर भी दर्ज करा दी और पुलिस ने उनको हिरासत में भी ले लिया।