कानपुर हिंसा: बाबा बिरयानी का मालिक मुख्तार बाबा गिरफ्तार, क्राउड फंडिंग का लगा आरोप

कानपुर में हिंसा और बवाल को लेकर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। क्राउंड फंडिंग को लेकर मुख्तार बाबा को गिरफ्तार किया गया है। इसी के साथ हिंसा को लेकर फंडिंग का भी आरोप उस पर लगा है।

/ Updated: Jun 22 2022, 04:32 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर हिंसा और बवाल मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। मास्टर माइंड हयात ज़फर हाशमी को फंडिंग करने के आरोप में पुलिस ने मुख्तार बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। मशहूर बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा पर पिछले कई दिनों से पुलिस अपना शिकंजा कसती जा रही थी। जिसके बाद आज मुख्तार बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी के साथ क्राउड फंडिंग का भी आरोप लगा है।

कानपुर में परेड नई सड़क हिंसा के मामले में एसआईटी की इसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुख्तार बाबा ने परेड हिंसा में फंडिंग की थी। पूछताछ में ये भी निकलकर आया है कि हयात जफर हाशमी मुख्तार बाबा से फण्ड जुटाता था। वही मुख्तार बाबा पहले से ही शत्रु संपत्ति मामले में जिला प्रशासन और केंद्र के अभिरक्षक कार्यालय के निशाने पर है। यही नहीं एसआईटी की रडार पर कई और संदिग्ध लोग हैं जिनकी गिरफ्तारी कभी भी की जा सकती है। हिंसा के मास्टरमाइंड हयात ज़फर हाशमी और उसके साथियों ने SIT को ये बताया था कि मुख्तार बाबा और नामी बिल्डर ने कैसे इस मामले में फण्ड मुहैया कराया और उसके बाद कानपुर शहर में हिंसा भड़क उठी। माना जा रहा है कि अब पुलिस जल्द ही उस बिल्डर को भी धर दबोचने में जुट गई है जिसने साज़िश के तहत शहर के माहौल बिगाड़ा।