एक तरफ धधकती चिताएं तो दूसरी तरफ राख उड़ाते लोग, इस शहर में ऐसे खेली जाती है होली

वीडियो डेस्क। भारत के सबसे पुराने शहर बनारस की हर बात निराली है। असंख्य गलियों के जालों से बुना ये शहर अपने साथ अलग और अनोखी परंपराएं भी रखता है। काशी में रंगभीर एकादशी पर भूतभावन बाबा भोलेनाथ 

Share this Video

वीडियो डेस्क। भारत के सबसे पुराने शहर बनारस की हर बात निराली है। असंख्य गलियों के जालों से बुना ये शहर अपने साथ अलग और अनोखी परंपराएं भी रखता है। काशी में रंगभीर एकादशी पर भूतभावन बाबा भोलेनाथ के गौना के दुसरे दिन काशी में उनके गणों के द्वारा चिता भस्म की होली की मान्याता है। और इस मौके पर काशी में जमकर भस्म उड़ाई गई। मणकर्णिका घाट पर एक तरफ चिताएं धधक रहीं थी तो दूसरी ओर लोग भस्म की होली खेल रहे थे। 

Related Video