बुजुर्ग महिला के खाते से अचानक गायब हुई लाखों की रकम, डीएम के सामने पहुंचकर बैंककर्मियों पर लगाया आरोप

उन्नाव स्थित रसूलाबाद स्थित आर्यावर्त के बैंक कर्मियों पर वृद्धा के खाते से लाखों रुपए निकालने का आरोप लगा है । माखी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित वृद्धा सुखरानी ने डीएम रवींद्र कुमार को रो-रो कर अपना दुखड़ा सुनाया है । वृद्धा ने डीएम रवींद्र कुमार को शिकायती पत्र देते हुए 20 लाख 68 हजार एक सौ रुपये बैंक मैनेजर द्वारा धीरे-धीरे निकालने का आरोप लगाते हुए, जांच की मांग उठाई है ।
 

/ Updated: Jul 09 2022, 01:06 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: यूपी के उन्नाव स्थित रसूलाबाद स्थित आर्यावर्त के बैंक कर्मियों पर वृद्धा के खाते से लाखों रुपए निकालने का आरोप लगा है । माखी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित वृद्धा सुखरानी ने डीएम रवींद्र कुमार को रो-रो कर अपना दुखड़ा सुनाया है । वृद्धा ने डीएम रवींद्र कुमार को शिकायती पत्र देते हुए 20 लाख 68 हजार एक सौ रुपये बैंक मैनेजर द्वारा धीरे-धीरे निकालने का आरोप लगाते हुए, जांच की मांग उठाई है । वहीं डीएम रवींद्र कुमार ने त्वरित करते हुए 2 सदस्यीय टीम को मामले की जांच सौंपी है । डीएम रवींद्र कुमार ने 2 दिन में जांच पूरी करने के  आदेश दिए हैं ।  बैंक में रुपया जमा था हमारा रसूलाबाद वाली बैंक में 40 लाख जब हम लेने जाते हैं, तब कहते हैं ब्याज चढ़ा दो ब्याज नहीं चढ़ाते हैं जब हम 5000 मांगते हैं 50,000 निकाल लेते हैं तो हमने पकड़ लिया है अब कहते हैं हमसे तुम अपनी कॉपी किसी को मत दिखाओ बहुत पैसा है फिक्स कर दो तो हमारा बड़ा लड़का खत्म हो गया है नाती की शादी करना है नाती की शादी करना है पैसा फिक्स में नहीं डालेंगे थोड़ा-थोड़ा करके सब निकाल लिया जब लेने गए तो कहा किसी ने अंगूठा लगाकर निकाल लिया हम बाबू दस्तखत करते हैं इसमें कुछ निकाला है 1 लाख रुपए के आसपास अभी 3 साल में थोड़ा थोड़ा करके और बाकी सब निकाल लिया है पर्ची हमारे पास रखी हैं पर्ची देख लीजिए पर्ची सब रखी है हमारे पास सब छपवा लिया है कह रहे थे रिपोर्ट पर रिपोर्ट भेज चुके हैं कोतवाली गए थे थाने गए थे वहां वह लोग जाते नहीं है कहते हैं चलो हमको उतार देते अलग चुपके चुपके से बात कर लेते हैं फिर कहते हैं जाओ चाहे डीएम के यहां जाओ चाहे कोर्ट जाओ चाहे थाने जाओ तुम्हारा पैसा नहीं मिलेगा जाओ तुम्हारा पैसा नहीं मिलेगा हम रो करके भाग आते हैं।

वही DM उन्नाव रविंद्र कुमार ने बताया की आज प्रातः जब जनता की शिकायत सुन रहा था तो एक बहुत ही बुजुर्ग महिला आई और उसने बताया कि उसके खाते में जो पैसे हैं उसमें बैंक मैनेजर के द्वारा ही बढ़ाकर धन रात निकाल दी जाती है मैंने उनके रीजनल मैनेजर है जो उनसे बात किया है और उनको 2 दिन के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा है और दोषियों के खिलाफ बहुत ही सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।