भू माफिया हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति हुई कुर्क, 4 दिनों के अंतराल में पुलिस ने की दूसरी बड़ी कार्रवाई

जियालाल पर गंगाघाट कोतवाली और उन्नाव सदर कोतवाली में कई गंभीर धाराओं में मुकदमें भी दर्ज हैं। जिसमें हत्या, जमीन हड़पना, अवैध प्लाटिंग करने समेत कई मामले शामिल हैं।

/ Updated: Jun 09 2022, 06:12 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरूवार को गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सुखलाल खेड़ा निवासी एक गैंगस्टर, भूमाफिया व हिस्ट्रीशीटर की चल अचल संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिये गये। जिस पर उन्नाव से सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीओ सिटी भारी पुलिस फोर्स के साथ मजरा पीपरखेड़ा गैर एहतमाली पहुंचे। जहां आरोपित की आपराधिक कृत्यों से अर्जित अचल संपत्ति लगभग 78,40,000 को कुर्क करने की कार्यवाही करने के साथ जमीन व सम्पति की खरीद फरोख्त पर प्रशासन ने रोक लगाने के साथ बोर्ड लगवाया है।

अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये डीएम के निर्देश पर लगातार अभियान चलाकर भूमाफिया, गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर पर कार्यवाही की जा रही है। उसी के तहत गुरूवार को गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सुखलाल खेड़ा निवासी जियालाल पुत्र स्व0 चन्द्रिका पर पुलिस ने पूर्व में भूमाफिया, गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर पर कार्यवाही की थी। उसी को लेकर गुरूवार को सिटी मजिस्ट्रेट विजेता, एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह, सीओ सिटी आशुतोष कुमार, गंगाघाट कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। जहां जियालाल की धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त अपराधी द्वारा समाजविरोधी क्रियकलापों से अर्जित की गई अवैध अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत कुल 78 लाख 40 हजार रुपए की संपत्ति कुर्क कर सरकारी बोर्ड लगवाया। 

इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि जियालाल की मजरा पीपरखेड़ा गैर एहतमाली पर0 हड़हा तहसील उन्नाव में 121, 123, 124, 0.090, 0.130, 0.070 कुल भूमि 0.290 हे0 जिसमें नामांतरण आदेश के अनुसार 657.43 वर्ग मीटर भूमि जियालाल द्वारा विक्रय की जा चुकी है 0.224 हे0 भूमि शेष है। जिसकी कीमत 78 लाख 40 हजार है। उसे कुर्क करने के साथ ही साथ जमीन व सम्पति की खरीद फरोख्त पर प्रशासन ने रोक लगाने के साथ बोर्ड लगवाया है।