कान पकड़ कर थानेदार के सामने हाजिर हुआ शराब तस्कर, भविष्य में कोई गलत काम न करने की खाई कसम

मुज़फ्फरनगर जनपद में अब अपराधी अपराध से तौबा कर सुधरते दिखाई दे रहे है। जिसके चलते गुरुवार को एक शराब तस्कर ने कान पकड़कर थाने में थाना अध्यक्ष के समक्ष पहुँचकर अपराध से तौबा करते हुए भविष्य में कोई गलत काम ना करने की क़सम खाई।

/ Updated: Jun 09 2022, 07:38 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में अब अपराधी अपराध से तौबा कर सुधरते दिखाई दे रहे है। जिसके चलते गुरुवार को एक शराब तस्कर ने कान पकड़कर थाने में थाना अध्यक्ष के समक्ष पहुँचकर अपराध से तौबा करते हुए भविष्य में कोई गलत काम ना करने की क़सम खाई। वही थानाध्यक्ष द्वारा भी इस अपराधी को भविष्य में अपराध ना करने का पाठ पढ़ाया गया और चेतावनी दी गई कि अगर उसने भविष्य फिर से कोई अपराध किया तो उसे उसका हर्षल भुगतना पड़ेगा। 

दरअसल शाहपुर थाना में आज एक टॉप 10 अपराधी शराब तस्कर श्याम सुन्दर उर्फ़ बब्लू निवासी बरवाला गांव ने गले में तख़्ती पहनकर थानाध्यक्ष राधे श्याम यादव के समक्ष कान पकड़कर अपराध से तौबा करते हुए अब भविष्य में कभी कोई ग़लत काम ना करने की क़सम खाई। जिसपर थाना अध्यक्ष राधेश्याम यादव द्वारा भी इस अपराधी को भविष्य में अपराध ना करने का पाठ पढ़ाया गया। आपको बता दे की अपराध से तौबा करने वाला ये शराब तस्कर श्याम सुन्दर शाहपुर थाने का टॉप 10 अपराधी रह चूका है। जिसके चलते ये कई बार शराब तस्करी के मामलों जेल भी जा चूका है। बार बार जेल के चक्कर काटने से परेशान होकर आज इस शराब तस्कर ने आखिरकार अपने परिवार के लिए अपराध से तौबा कर सही राह पर चलने की क़सम खाई है।  

Read more Articles on