अव्यवस्थाओं से जूझ रहा लखनऊ का हर इलाका, 'पहुंच से बाहर' बता रहे जिम्मेदार अफसरों के मोबाइल नंबर
जनता की समस्याओं को 24×7 सुनने और उनके निवारण के लिए सरकार की ओर से अफसरों को CUG नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। लगातार कड़े निर्देशों के बावजूद जोनल अधिकारियों के CUG नंबर आम लोगों की पहुंच से दूर होते हुए नजर आ रहे हैं। इलाके में साफ-सफाई संबंधी अनेकों समस्याओं से जूझ रहे लोग अफसरों को फोन लगाते हैं। लेकिन इन सब के बावजूद फोन या तो कवरेज क्षेत्र से बाहर जाता है या उठता नहीं है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीते कार्यकाल में प्रदेशवासियों हर सुविधा पहुंचाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार की ओर से बड़े बड़े दावे किए गए। सीएम योगी की ओर से विभागीय अफसरों को मिलने वाले सख्त निर्देशों के चलते कहीं न कहीं ये दावे सफल होते हुए भी नजर आए। लिहाजा, इसी के परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश की जनता ने एक बार बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को दोबारा से सत्ता के सिंहासन पर बैठा दिया। लेकिन जैसे जैसे योगी 2.0 के दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं, वैसे वैसे विभागीय अफसरों ने एक बार फिर लापरवाही का जामा पहनाया शुरू कर दिया है। एक तरफ सूबे के मुखिया अफसरों को आम जनता की जमीनी समस्याओं के निस्तारण के लिए अलग अलग निर्देश देते चले जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अफसर शिकायतों का निस्तारण तो दूर बल्कि खुद को आम लोगों से दूरी बनाकर कवरेज क्षेत्र से बाहर बैठे हुए हैं। इसका जीता जागता उदाहरण सूबे की राजधानी लखनऊ के नगर निगम में साफ देखने को मिल सकता है। जहां अपनी क्षेत्रीय समस्या को लेकर कार्यालय तक भटक रहे आम लोगों से न ही अफसरों को मिलने का समय मिल रहा है और न ही बात करने का।
कवरेज क्षेत्र से बाहर हैं जोनल अफसरों के CUG नंबर
जनता की समस्याओं को 24×7 सुनने और उनके निवारण के लिए सरकार की ओर से अफसरों को CUG नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। लगातार कड़े निर्देशों के बावजूद जोनल अधिकारियों के CUG नंबर आम लोगों की पहुंच से दूर होते हुए नजर आ रहे हैं। इलाके में साफ-सफाई संबंधी अनेकों समस्याओं से जूझ रहे लोग अफसरों को फोन लगाते हैं। लेकिन इन सब के बावजूद फोन या तो कवरेज क्षेत्र से बाहर जाता है या उठता नहीं है। ऐसे में राजधानी लखनऊ के नगर निगम अफसरों की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है।
कार्यालय में बड़े बड़े अक्षरों में लिखा गया नंबर
इतना ही नहीं, राज्य सरकार की आखों में धूल झोंकने के लिए लखनऊ नगर निगम के अधिकतर कार्यालयों में बड़े बड़े अक्षरों में जोनल अधिकारी का CUG नंबर लिखा हुआ है। इसके साथ ही आम लोगों की अन्य समस्याओं के लिए नगर निगम कार्यालय में दूसरे आधिकारिक नंबर भी दर्ज किए गए हैं।