नेताजी के गढ़ में ऐतिहासिक जीत पर बेटे अखिलेश ने जताई खुशी, जनता को धन्यवाद देकर जताया अभार
यूपी के मैनपुरी सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की जीत के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुशी जताई और जनता का आभार व्यक्त करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले आप लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं। जसवंतनगर ने रिकॉर्ड तोड़ा मुझे इस बात की खुशी है।
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट पर नेताजी की बहू व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की जीत को नेताजी के गढ़ में ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताई। इसके साथ ही उन्होंने जनता का आभार किया। उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर मैनपुरी के मतदाताओं का धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले आप लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं। जसवंतनगर ने रिकॉर्ड तोड़ा मुझे इस बात की खुशी है। एतिहासिक जीत दिलाने के लिए मतदाताओं का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि हम सभी के प्रति सम्मान रखते हैं और सभी का आदर करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव के दौरान वोट न डालने देने की बात को उठाया। उन्होंने कहा कि यह भीमराव साहब के संविधान से चलने वाला देश है। अखिलेश ने कहा, यह संदेश देता है कि नकारात्मक राजनीति कभी सफल नहीं हो सकती है। नेता जी ने लोगों को जोडकर आपसी भाईचारे की जो राजनीति की है उसका समर्थन जनता ने किया है।