संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत, परिवार ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
मथुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। विवाहित की मौत के बाद मायका पक्ष के लोग मौके पर पहुँचे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि उसके बेटी की हत्या उसके पति ने की है।
मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। विवाहित की मौत के बाद मायका पक्ष के लोग मौके पर पहुँचे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि उसके बेटी की हत्या उसके पति ने की है।
जानकारी के मुताबिक कानपुर की रहने वाली निहारिका की शादी उनके परिजनों ने कई वर्ष पूर्व मथुरा के सिविल लाइन स्थित रहने वाले प्रशाल शर्मा के साथ हुई। प्रशाल शर्मा एक बैंक में असिस्टेंट मैंनेजर के रुप मे कार्यरत है। निहारिका के परिजनों का कहना है कि प्रशाल शर्मा ने उनकी बेटी को बीमा के पैसे लेने के लिए मारा है। क्योंकि उनका कहना है कि इससे पहले भी प्रशाल शर्मा अपनी पहली पत्नी को बीमा का पैसा हड़पने के लिए मार चुका था। उनको इस बात की जानकारी तब लगी जब वह अपनी बेटी की शादी कर चुके थे। अब परिजनों का कहना है कि कई वर्षों से उनकी बेटी को प्रशाल शर्मा प्रताड़ित करता चला आ रहा था, इसकी शिकायत उनकी बेटी निहारिका ने की थी, लेकिन हर बार राजीनामा कर लिया जाता था। उनको पता चला कि उनकी बेटी की मौत हो गई है, तो उन्होंने आकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि उनकी बेटी मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी और उसके मुंह से झाग निकल रहै थे।
इस घटना की जानकारी मृत महिला के परिजनों ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया यहा मृत विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि उनके पति ने जहर की गोलियां खिला कर उनकी बेटी की हत्या की है।