भ्रष्टाचार का अड्डा बना मथुरा का ARTO कार्यालय, फिटनेस कराने आए वाहन मालिकों का कैमरे के सामने छलका दर्द
मथुरा का एआरटीओ कार्यालय इन दिनों भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। यहां खुलेआम लाइसेंस बनवाने और फिटनेस कराने वाले व्यक्तियों से लूट का खेल जारी है। फ़ीस से कई गुना यहां लोगों से धनराशि वसूली जाती है। यहां आने वाले लोग बेहद परेशान हैं और उन्होंने यह आरोप लगाए हैं कि आरटीओ कार्यालय भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है।
मथुरा: यूपी के सरकारी विभागों में इन दिनों अफसरों और कर्मचारियों की ओर से की जा रही धांधली व भ्रष्टाचार के अनेकों मामले सामने आना शुरू हो गए हैं। ऐसा ही कुछ यूपी के मथुरा स्थित सरकारी विभागों में देखने को मिल रहा है। मथुरा का एआरटीओ कार्यालय इन दिनों भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। यहां खुलेआम लाइसेंस बनवाने और फिटनेस कराने वाले व्यक्तियों से लूट का खेल जारी है। फ़ीस से कई गुना यहां लोगों से धनराशि वसूली जाती है। यहां आने वाले लोग बेहद परेशान हैं और उन्होंने यह आरोप लगाए हैं कि आरटीओ कार्यालय भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है।
वृंदावन के आरटीओ कार्यालय पर इन दिनों जमकर वसूली की जा रही है। यहां दलालों के हाथों में एआरटीओ कार्यालय की बागडोर बंधी हुई है। इतना ही नहीं यहां एआरटीओ कार्यालय के गोपनीय दस्तावेज भी दलाल खुलेआम लेकर घूम रहे हैं। और धड़ल्ले से यह दलाल अधिकारियों के सानिध्य में वसूली का खेल खेल रहे हैं। यहां आने वाले लोगों से जब बात की तो उन्होंने बताया कि 30 से कई गुना अधिक यहां वसूली चल रही है। अपने बहन की फिटनेस कराने आए एक वाहन स्वामी से जब बात की तो उन्होंने बताया कि यहां ₹600 की पर्ची है और ₹6000 लिए जा रहे हैं वाहन फिटनेस के। ₹54 सीधे अधिकारी और दलाल सेट कर जा रहे हैं इतना ही नहीं यहां पर दलालों के इशारे के बिना पत्ता भी नहीं हिलता। आरटीओ मथुरा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कार्यालय पर कुछ भी नहीं है और जिन लोगों ने आपको बताया है वह भ्रम फैला रहे हैं।