जन्माष्टमी में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर है इंतजाम
यूपी के जिले मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ चुका है। भक्त कतार बनाकर कन्हैया के दर्शन करने के लिए खड़े हो चुके है। तो वहीं तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस रखी है।
मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य की गोशालओं में त्योहार मनाने को लेकर निर्देश जारी किए तो वहीं दूसरी ओर कान्हा की नगरी में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। 19 अगस्त शुक्रवार को जन्माष्टमी पर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में भारी संख्या में भक्तों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है। हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे है। कन्हैया के जन्म का साक्षी बनने के लिए शहर के चारों तरफ भीड़ लगी हुई है। 19 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे भक्तों को भगवान कृष्ण के दर्शन मिलेंगे। मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, जिसके बाद से मंदिर पहले से भी ज्यादा खूबसुरत दिखने लगा है। इतना ही नहीं तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।