यूपी बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद मानसिक रूप से परेशान हुई छात्रा, फांसी लगाकर की आत्महत्या

माखी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक इंटर की छात्रा ने बन्द कमरे में फंखे के हुक से बीती देर रात फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। 

/ Updated: Mar 31 2022, 04:43 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: माखी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक इंटर की छात्रा ने बन्द कमरे में फंखे के हुक से बीती देर रात फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। रिश्तेदारों ने बताया कि वह काफी समय से बीमार चल रही थी, लोगों में चर्चा यह भी रही कि इंटर का पेपर लीक होने से वह तनाव में आ गई। फिलहाल अभी इसकी पुष्टि परिजन नहीं कर रहे हैं। पुलिस के सुसाइड नोट मिला है। मामले में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने छात्रा की मौत को लेकर ट्वीट भी किया है।

थाना क्षेत्र के रुदाई खेड़ा गांव निवासी अशोक पाल की पुत्री शिवांकी (17) इंटर की छात्रा थी। बीते दिन वह अंग्रेजी का पेपर देने के लिए परीक्षा केंद्र पर गयी थी पेपर लीक होने के बाद वह वापस घर लौटी थी। मां छोटे भाई के साथ मवेशियों को चराने के लिए खेत गयी थी। देर रात घर लौटी तो बेटी का शव कमरे में लटकता देखा तो कोहराम मच गया। मां ने बताया कि पहले से ही मानसिक रूप से बीमार चल रही थी जिसका उपचार चल रहा था पिता मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है। मृतका दो बहनों के बीच छोटी थी बड़ी बहन नैंसी की शादी हो गई है। छोटा भाई सुभाष है। 

घटना की जानकारी माखी की पुलिस को हुई मौके पर चौकी इंचार्ज पावा राजेन्द्र द्विवेदी मौके पर पहुंचे। महिला सिपाहियों से तलाशी के दौरान उसके पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने लिखा है मेरे माता-पिता को कुछ ना हो मैंने स्वयं फांसी लगाई है। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव मोर्चरी भेजा है। रिश्तेदारों का कहना है कि किन वजहों से फांसी लगाई है अभी यह स्पष्ट नहीं है इंटर का पेपर लीक हुआ है इसके साथ ही वह बीमार भी रहती थी। पूरे मामले में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी छात्रा की मौत के बाद ट्वीट किया है और सरकार पर हमला बोला है।

Read more Articles on