नवरात्रि के बीच तेजी से बढ़ रहा मिलावटी कुट्टू के आटे का व्यापार, एक ही परिवार के सात लोग हुए बीमार
बागपत में कुट्टू का आटे खाने से एक ही परिवार के सात लोग बीमार हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें से पांच लोगों की हालत में सुधार हुआ है तो वहीं दो का उपचार जारी है। बीमार लोगों ने आटे की जांच करने की मांग की है।
बागपत: उत्तर प्रदेश के जिले बागपत में कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के सात लोग बीमार हो गए। अप्रैल माह की दो तारीख से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हुई। जिसमें सभी भक्तजन माता के लिए श्रद्धापूर्वक उपवास रखते है। व्रत के दौरान लोग फलहारी, कुट्टू का आटा, सिंघाड़े के आटा इत्यादि चीजों का सेवन करते है। लेकिन नवरात्रि में जिस तरह से इन आटों में मिलावट की जा रही है उससे लोग बीमार हो रहे।
राज्य के बागपत जिले में कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के सात लोग बिमार हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि पांच लोगों की हालत सामान्य हुई है लेकिन अभी भी दो का उपचार जारी है। इसके अलावा बीमार लोगों ने आटे की जांच करने की मांग भी की है। नवरात्रि के चलते मार्केट में तेजी के साथ मिलावटी कुट्टू के आटे का व्यापार बढ़ रहा है। क्योंकि उपवास के समय लोग इन्हीं आटों का सेवन करते है और व्यापार बढ़ाने के लिए लोग ऐसी तरीक अपना रहे है।