बच्चों की सेहत से ऐसे हो रहा खिलवाड़, 85 बच्चों का भरना था पेट-1 Lt. दूध में मिला दिया एक बल्टी पानी
यूपी के प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील में बच्चों को पानी वाला दूध पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला सोनभद्र के चोपन ब्लाक के सलईबनवा प्राथमिक स्कूल का है। यहां रसोइया ने एक लीटर दूध में एक बल्टी पानी मिलाकर बच्चों में बांट दिया।
लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी के प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील में बच्चों को पानी वाला दूध पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला सोनभद्र के चोपन ब्लाक के सलईबनवा प्राथमिक स्कूल का है। यहां रसोइया ने एक लीटर दूध में एक बल्टी पानी मिलाकर बच्चों में बांट दिया। जानकारी के मुताबिक, स्कूल में 171 बच्चों का पंजीकरण है। बुधवार को करीब 85 बच्चे स्कूल पहुंचे थे। इन बच्चों के लिए सिर्फ एक लीटर दूध का पैकेट भेजा गया, जो नाकाफी था। इसलिए एक बाल्टी पानी को बड़े भगोने में उबाला गया, फिर उसमें एक लीटर दूध घोल दिया गया। मिड-डे-मील के मीन्यू के मुताबिक, बुधवार को तहरी और दूध वितरित किया जाता है। दूध की मात्रा 150-200 एमएल निर्धारित है। वहीं मामले वायरल होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश राय ने कहा- प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर शिक्षामित्र कबीर यादव को कार्यमुक्त कर दिया गया है। बाद में भूल सुधार करते हुए बच्चों को दोबारा भी दूध बांटा गया।