वीडियो: हॉटस्पॉट इलाके में घूम रहे लोगों को पुलिस ने समझाया तो बोल दिया पुलिस पर हमला

राजधानी लखनऊ में कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने कैंट थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर लॉकडाउन को तोड़कर घूम रहे लोगों को समझाने पर पुलिस पर ही हमला बोल दिया गया। जिसमें एक सिपाही को गंभीर चोटें लगी हैं। 

Share this Video

लखनऊ (Uttar Pradesh ) . राजधानी लखनऊ में कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने कैंट थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर लॉकडाउन को तोड़कर घूम रहे लोगों को समझाने पर पुलिस पर ही हमला बोल दिया गया। जिसमें एक सिपाही को गंभीर चोटें लगी हैं। सूचना पाकर पहुंची फोर्स ने हमलावरों को दौड़ाया तो सभी भाग निकले। इंस्पेक्टर कैंट ने स्थानीय पार्षद को बुलाकर लोगों को घर में वापस जाने की अपील कराई। तनाव को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात है। बता दें कि, राज्य में अब तक कोरोना के 1343 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें 1166 एक्टिव केस हैं। इनमें लखनऊ के 181 संक्रमित हैं। 89 मरीज इसी सदर क्षेत्र से हैं। बुधवार दोपहर लॉकडाउन का नियम तोड़ते हुए कुछ लोग रेलवे क्रॉसिंग पारकर दूसरे क्षेत्रों में जा रहे थे। जबकि कसाइबाड़ा मोहल्ले में युवाओं की भीड़ एक जगह पर जुटी थी। उन लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था। पुलिस ने उन्हें घर जाने के लिए समझाया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें एक सिपाही घायल हुआ है। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हांलाकि स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। इलाके में पुलिस बल की सतर्कता की बढ़ा दी गई है। इंस्पेक्टर कैंट ने किसी भी प्रकार की झड़प से इंकार किया हैं। कहा कि, थाना क्षेत्र के हॉटस्पॉट इलाके में लोग बाहर निकले थे। उन्हें समझा बुझाकर घर भेज दिया गया है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

Related Video