दो ट्रेनों में घुसकर बदमाशों ने की लाखों की लूट, देर रात हुई घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से कुछ ही किलोमीटर दूरी पर गोविंद नगर के पास गाड़ी नंबर (1420) फैजाबाद दिल्ली ट्रेन में बीती रात 1:52 पर दबंगों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दे दिया गया है। तीन दबंगों ने मुंह पर काला कपड़ा बांधकर और हाथ में चाकू लेकर भीम सिंह नामक युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है।
 

/ Updated: Apr 12 2022, 11:52 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में दबंगों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं। दबंग आए दिन किसी न किसी लूट और डकैती की घटना को अंजाम दे ही देते हैं। तो वही ताजा मामला मुरादाबाद के गोविंद नगर रेलवे स्टेशन का है।जहां पर दबंगों ने फैजाबाद दिल्ली को लाल कुआं अमृतसर एक्सप्रेस दो ट्रेनों में लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से कुछ ही किलोमीटर दूरी पर गोविंद नगर के पास गाड़ी नंबर (1420) फैजाबाद दिल्ली ट्रेन में बीती रात 1:52 पर दबंगों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दे दिया गया है। तीन दबंगों ने मुंह पर काला कपड़ा बांधकर और हाथ में चाकू लेकर भीम सिंह नामक युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है। उसके महज 50 मिनट बाद ही लुटेरों ने उसी घटनास्थल पर गाड़ी नंबर (14650) लाल कुआं अमृतसर एक्सप्रेस में लुटेरों ने उसी घटनास्थल पर दो लोगों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है। मुखबिर द्वारा पुलिस को पहली घटना होने के कुछ मिनट बाद ही सूचना दी गई थी। कि कटघर थाना क्षेत्र में घटना हुई है।लेकिन घटना गोविंद नगर में हुई थी। घटना स्थल अलग होने की वजह से पुलिस लुटेरों को नहीं पकड़ पाई। 

इस संबंध में जनाकारी देते हुए सीओ देवी दयाल का कहना है कि फैजाबाद एक्सप्रेस में 1 बजकर 52 मिनट पर पहली घटना हुई है। जिसमें वादी द्वारा बताया गया है कि 3 लड़के वहां पर काला कपड़ा मास्क लगाए हुए थे और चाकू और तलवार ले रखी थी।उन्होंने बादी भीम सिंह से 3 मोबाइल 3 हजार पांच सौ रुपए एक पर्स जिसमें 2 हजार रुपए थे लूट लिए थे। उसके बाद दूसरी घटना पहली घटना से लगभग 50 मिनट बाद उसी घटनास्थल पर लाल कुआं टू अमृतसर में हुई है। जिसमें 2 लोगों के साथ घटना हुई है। उनका कहना है कि मेरे हाथ से कंगन और दो सोने की बाली झुमकी इत्यादि समान गायब हुआ है। पुलिस को सूचना 8 मिनट बाद ही मिल गई थी। इंस्पेक्टर मुरादाबाद आ गए थे। जिस बंदे ने बताया था वह कटघर बताया था। जबकि घटना गोविंद नगर में हुई थी। कटघर गोविंद नगर की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है और 2 किलोमीटर हमारे इंस्पेक्टर साहब आगे निकल गए। इस वजह से उन्होंने दूसरी घटना को अंजाम दिया और हम लोग जान नहीं पाए आदि।