जेल में उपद्रवियों से मुलाकात करने पहुंचीं विधायक पल्लवी पटेल, कहा- 'हर परिस्थिति में हम आंदोलनकारियों के साथ'

मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि हर स्थिति और परिस्थिति में हम आंदोलनकारियों के साथ हैं। वहीं रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव में सपा के हारने पर डॉ. पटेल ने कहा कि यह चुनाव है। हार और जीत लगी रहती है। उपचुनाव हमेशा से सत्ता पक्ष ही जीतता आया है।

/ Updated: Jun 28 2022, 02:37 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव में प्रयागराज के सिराथू सीट से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को हराने वालीं विधायक डॉ. पल्लवी पटेल वाराणसी पहुंची। आते ही वह सबसे पहले अग्निपथ स्कीम के विरोध में जिला जेल में बंद आंदोलनकारियों से मिलने पहुंची। इस दौरान जेल अधिकारियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इससे सिराथू विद्यायक पल्लवी पटेल का जिला जेल में बंद आंदोलनकारियों से सीधी बातचीत नहीं हो पाई। हालांकि उन्होंने अपनी बात अग्निपथ स्कीम के विरोध में बंद युवाओं तक पहुंचा दिया। वहीं आंदोलनकारियों ने भी अपनी बातें विधायक से कही।

मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि हर स्थिति और परिस्थिति में हम आंदोलनकारियों के साथ हैं। वहीं रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव में सपा के हारने पर डॉ. पटेल ने कहा कि यह चुनाव है। हार और जीत लगी रहती है। उपचुनाव हमेशा से सत्ता पक्ष ही जीतता आया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग मुद्दों को उठाकर सड़क पर उतरने लगे तो 2024 की राह आसान हो जाएगी। पल्लवी पटेल बोलीं कि हमारा गठबंधन 2024 में लोक सभा चुनाव मजबूती से लड़ेगा।