दबंगों ने सरकारी काम में डाली बांधा, शिकायत का निस्तारण करने गए लेखपाल से मारपीट

यूपी के मुरादाबाद जिले में दबंगों ने सरकारी काम में बाधा डालने पर लेखपाल के साथ जमकर मारपीट की। लेखपाल का आरोप है कि ग्रामीणों की शिकायत का निस्तारण करने लिए गांव गया था, इसी दौरान उनको खींचकर उनके साथ मारपीट की।

/ Updated: Jul 22 2022, 05:42 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद जिले में दबंगों ने सरकारी काम में बाधा डालने का काम किया है। दिन-प्रतिदिन दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। ग्रामीणों की शिकायत का निवारण करने के लिए पहुंचे लेखपाल से जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं उनके साथ दुर्व्यवहार किया और राजस्व अभिलेखों को भी फाड़ दिया। लेखपाल के मोबाइल को तोड़ा। पीड़ित लेखपाल का आरोप है कि खींचकर दबंग घर ले गए थे और जमकर पिटाई की। इसकी शिकायत लेखपाल ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने लेखपाल से मारपीट करने के मामला दर्ज कर लिया है और मारपीट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बाकी बचे अभियुक्तों की तलाश जारी है। सरकारी काम में बाधा डालने व लेखपाल से मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। यह पूरा मामला शहर की मैनाठेर कोतवाली इलाके के डिंगरपुर का है।