कबाड़ गोदाम में शार्ट सर्किट की वजह से लगी भीषण आग, हादसे में एक ही परिवार के 2 महिला समेत 3 बच्चों की हुई मौत
यूपी के जिले मुरादाबाद में गुरुवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तीन मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। बता दें कि इस परिवार में दो लड़कियों की आज शादी होने वाली है।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तीन मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। यह घटना शहर के गलशहीद थाना इलाके के असालतपुरा में गुरुवार की देर शाम की है। यहां बने तीन मंजिला मकान के गोदाम में अचानक आग लगी। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि चारों ओर फैल गई और दूसरी मंजिल पर रह रहा परिवार आग की चपेट में आ गया। इस हादसे में कबाड़ी की पत्नी, पोता, बहू और पोती समेत पांच लोगों की मौत हो गई। तो वहीं दूसरी ओर कई लोगों की भयावह हादसे से बचा लिया गया है।
एक ही परिवार के इन पांच लोगों की हुई मौत
ऐसा बताया जा रहा है कि घर के नीचे पुराने टायर के स्क्रैप का गोदाम था, जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस मकान में कुल 12 लोग रहते थे। स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पर जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक आग ने अपना विकराल रूप दिखा दिया था। हादसे में मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं। उनमें से सात साल की नाफिया, तीन साल का इबाद, 12 साल की उमेमे, 35 साल की शमा परवीन, 65 साल की कमर आरा हैं। आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।