सार्वजनिक नमाज पढ़ने के मामले में आया नया मोड़, पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा
यूपी के जिले मुरादाबाद में सार्वजनिक नमाज पढ़ने के मामले में नया मोड़ आया है। इसका खुलासा पुलिस ने जांच के बाद किया है। पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि जांच के बाद यह मामला फर्जी पाया गया है। जिसकी वजह से पुलिस ने मुकदमे को खारिज कर दिया।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद दूल्हेपुर में एक पक्ष की ओर से बिना अनुमति सामूहिक नमाज पढ़ने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। 30 अगस्त मंगलवार को मुरादाबाद पुलिस ने जांच के बाद इसको फर्जी पाया है। पुलिस ने मुकदमे को एक्सपंज (खारिज) कर दिया है। इसकी जानकारी मुरादाबाद पुलिस ने ट्वीट कर दी। बता दें कि कुछ दिन पहले 16 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।