भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन हुआ प्रभावित, सड़क पर नदी का पानी आने से किसानों के लिए नई चुनौती

यूपी के जिले मुरादाबाद में भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। सड़क पर नदी का पानी आने की वजह से किसानों के लिए चुनौती बनी है। कई बीघा खेती बर्बाद हो गई, इस वजह से किसानों ने यूपी सरकार से मुआवजे की मांग की है। 

/ Updated: Oct 12 2022, 12:06 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बरसात से आम जनजीवन तो प्रभावित हुआ ही है। इसके साथ ही शहर में हजारों किसानों की फसलें पानी के चलते तबाह हो गई है। वहीं जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर पिछले दो दिनों से मुरादाबाद की देहात विधानसभा इलाके के ख्याली खद्दर में राम गंगा नदी का पानी सड़को पर चढ़ा हुआ है। पानी इस कदर तेजी से बह रहा है कि सड़क पर मोटरसाइकिल चलाना भी मुश्किल है। लगभग पचास मीटर तक सड़क पर आए राम गंगा नदी के पानी ने दो दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।

ग्रामीणों को ही रही दिक्कत के विषय में जानकारी ली और ऐसी परिस्थिति में किसानों की जान कहे जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली की भूमिका को भी परखा है। हाल ही में कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के चलते हुए बड़े हादसे को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवारियां ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था। इस बरसात में डुबाऊ पानी को पार कराने में ट्रैक्टर ट्रॉली ही एक मात्र साधन साबित हुई है जो उनकी दिनचर्या को आगे बढ़ा रही है। जब उस इलाके के किसानों से बात की तो उन लोगो का कहना था कि बरसात के दिनों यहां पर यही हालात रहते है जो पुल बना हुआ है वो नीचे में है। जिसके चलते हालात खराब है, राम गंगा के बढ़े जल स्तर से किसानों की कई बीघा धान और दूसरी फसलें बर्बाद हो गई है उन्होंने प्रदेश की सरकार ये मुआवजे की मांग की है।