छात्र को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुरानी रंजिश के चलते बीच रास्ते में दिया गया वारदात को अंजाम

मोहम्मद रजा पुत्र राशिद अली निवासी चमरौआ का रहने वाला था। वह सुबह के समय ट्यूशन पढ़कर आ रहा था, घर को आते समय गांव के ही दबंगों द्वारा पुरानी रंजिश रखते हुए बीच रास्ते में घेरकर पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। 

/ Updated: Jun 27 2022, 02:13 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव चमरौआ में पुरानी रंजिश रखते हुए ट्यूशन पढ़कर आ रहे छात्र को बीच रास्ते में घेरकर मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। मारपीट की सूचना छात्र के परिवार वालों को गांव के ही किसी व्यक्ति ने घर जाकर दी। मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने देखा कि उनका बेटा बेहोशी की हालत में बीच रास्ते में पड़ा था, जिसे परिवार वाले आनन -फानन में इलाज के लिए मुरादाबाद निजी अस्पताल में ले गए , जहां डॉक्टरों ने छात्र को देखते ही मृतक घोषित कर दिया। 

आपको बता दें कि मोहम्मद रजा 14 वर्ष पुत्र राशिद अली निवासी चमरौआ का रहने वाला था। वह सुबह के समय ट्यूशन पढ़कर आ रहा था, घर को आते समय गांव के ही दबंगों द्वारा पुरानी रंजिश रखते हुए बीच रास्ते में घेरकर पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। परिवार वालों ने पुलिस को गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर पुलिस को दी है, पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है। मोहम्मद रजा की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।