एटीएम मशीन काटकर चोरी करने पहुंचे थे युवक, रंगे हाथों चढ़े पुलिस के हत्थे, बोले - 'यूट्यूब से सीखा'
यूपी के मुरादाबाद जिले में एटीएम मशीन को काटकर चोरी करने के लिए युवक पहुंचे थे। लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि तीनों युवकों ने एटीएम में चोरी करने का तरीका यूट्यूब से सीखा है।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के खुशालपुर में बीती रात का यह मामला है जहां तीन युवक एटीएम मशीन काटकर पैसे चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि चोरी करने का तरीका यूट्यूब से सीखा है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सीओ सिविल लाइन आशुतोष तिवारी ने घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र के खुशालपुर में बीती रात वन इंडिया एटीएम मशीन को काटकर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवकों के पास से गैस कटर किट, लोहा काटने के उपकरण सहित आदि माल बरामद किया है।
घटना का खुलासा करते हुए सीओ सिविल लाइन आशुतोष तिवारी ने बताया की एसएससी के निर्देशन में मुरादाबाद पुलिस द्वारा नाइट चेकिंग की जाती है। खुशालपुर क्षेत्र में वन इंडिया का एटीएम था एक संदिग्ध युवक सामने खड़ा था। उससे पूछताछ करने पर पता चला कि यह बाहर रेकी कर रहा था और अंदर दो व्यक्ति एटीएम काट कर पैसे चोरी करने का प्रयास कर रहे थे यह सभी आरोपी 21 साल की उम्र के हैं और इन्होंने यह बताया है कि यूट्यूब से देखकर इस चोरी का आइडिया आया है।