कावड़ियों की सेवा करके मुस्लिमों ने पेश की एकता की मिसाल, चेहरे पर चंदन लगाकर किया कावड़ यात्रा का स्वागत
हरदोई जिले में आज उस समय हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। जब कांवरियों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उत्साह के साथ पुष्प वर्षा की। इसमे कई तो अपने पूरे चेहरे पर चंदन लगाए दिखे और कांवर यात्रा का जोरदार स्वागत किया। हरदोई में जब कांवर यात्रा निकली तो सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सीओ सिटी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने कांवरियों पर पुष्प वर्षा की।
हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में आज उस समय हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। जब कांवरियों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उत्साह के साथ पुष्प वर्षा की। इसमे कई तो अपने पूरे चेहरे पर चंदन लगाए दिखे और कांवर यात्रा का जोरदार स्वागत किया। हरदोई में जब कांवर यात्रा निकली तो सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सीओ सिटी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने कांवरियों पर पुष्प वर्षा की। उसके साथ ही शहर के कई स्थानों पर कांवरियों का स्वागत किया गया। इसमें मुस्लिम समाज के नेता आरिफ खान शानु के नेतृत्व में समाज के तमाम लोगों ने शिवभक्त कांवड़ियों पर फूल बरसाए। उनका स्वागत किया, यह देख कांवड़िए भी खुश नजर आए। इस मौके पर आरिफ खान शानू ने कहा कि हम सबसे पहले हिंदुस्तानी हैं, भाई-भाई हैं, इसके बाद हिंदू-मुस्लिम हैं।