केस से नाम हटाने के लिए 15 हजार की रिश्वत ले रहा था दारोगा, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़कर किया गिरफ्तार
एंटी करप्शन की टीम ने पुलिस के एक दारोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।एंटी करप्शन की टीम ने पुलिस के एसआई को 15 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया रिश्वतखोर दारोगा जमानिया थाने पर तैनात था।
गाजीपुर: एंटी करप्शन की टीम ने पुलिस के एक दारोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।एंटी करप्शन की टीम ने पुलिस के एसआई को 15 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया रिश्वतखोर दारोगा जमानिया थाने पर तैनात था। बताया जा रहा है कि जमानिया थाने में तैनात पुलिस का एसआई अनिल सिंह मारपीट के एक मामले में केस से नाम निकालने के नाम पर 15 हजार की रिश्वत मांग रहा था। सम्बंधित व्यक्ति ने मामले को शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की थी। एंटी करप्शन की टीम ने एसआई को सदर कोतवाली क्षेत्र के रायफल क्लब के पास से 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दारोगा के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।