ट्रेन की चपेट में आने से नाना और नाती की हुई दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के गुलाब बाड़ी पर नाना और नाती ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बुजुर्ग महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है। और उनका नाती काफी गंभीर है। 
 

/ Updated: Apr 11 2022, 06:17 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के गुलाब बाड़ी पर नाना और नाती ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बुजुर्ग महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है। और उनका नाती काफी गंभीर है। जिसको देखते हुए तुरंत ही बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को भी मृत घोषित कर दिया। और बच्चे के शव को मोर्चरी पर रखवा दिया है। आपको बता दें कि महेंद्र सिंह अपने नाती निकुंज के साथ कटघर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में रिश्तेदारी में आए आए थे। तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और उनके नाती को जिला अस्पताल लेकर जाया गया जहां नाती को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि।ट्रेन पास हो रही थी और यह आ रहे थे। उसकी झपट लगने से यह हादसा हुआ है। इन की गोद में एक बच्चा था और कुछ सामान था। तो वही जानकारी देते हुए इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर का कहना है कि एक डेढ़ साल के बच्चे को मृत अवस्था में कुछ राहगीर रेलवे ट्रैक से उठाकर लेकर आए हैं बच्चा जब हमारे पास आया तो वह मृत अवस्था में था हम ने शव को मोर्चरी पर रखवा दिया है गुलाब बाड़ी फाटक के पास से इनको लाया गया है आदि।    

Read more Articles on