बनारस के नेपाली मंदिर पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, पशुपतिनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन
नेपाल के प्रधानमंत्री सेर बहादुर देउबा अपने एक दिवसीय प्रवास पर काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाद ललिताघाट स्थित पशुपतिनाथ मंदिर (नेपाली मंदिर) में दर्शन पूजन के लिए गए। यहां पीएम देउबा और उनकी पत्नी ने रुद्राभिषेक कर वैदिक परंपराओं के अनुसार पशुपतिनाथ का अनुष्ठान किया और सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
वाराणसी: काशी में शेर बहादुर देउबा बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ, बाबा कालभैरव, पशुपतिनाथ मंदिर (नेपाली मंदिर) में दर्शन-पूजन किया। इस मौके पर उनके साथ CM योगी आदित्यनाथ रहेंगे। बता दें कि नेपाली मंदिर का इतिहास 200 साल से भी पुराना है। इसका निर्माण नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के तर्ज पर किया गया था। ललिता घाट के पास स्थित मंदिर बाहर से देखने में हूबहू पशुपतिनाथ जैसा ही लगता है। इसलिए इसे काशी का पशुपतिनाथ भी कहा जाता है। इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ धाम पर बनी फिल्म देखने के साथ ही नेपाली समुदाय के लोगों के साथ बैठक भी करेंगे।
सोनभद्र के आदिवासियों ने नृत्य कर किया WELCOME
वाराणसी में देउबा के पहुंचने पर जगह-जगह मयूर नृत्य, दीवारी, पाईडंडा लोकनृत्य हुआ। वहीं, सरायकाजी बस स्टैंड पर सोनभद्र के आदिवासियों ने लोकनृत्य कर नेपाल के पीएम का वेलकम किया। तरना स्थित सेठ जयपुरिया स्कूल के गेट पर नटवरी लोक नृत्य, संत अतुलानंद तिराहा पर सोनभद्र का ही आदिवासी नृत्य, सर्किट हाउस पर बुंदेलखंड का राई नृत्य, पुलिस लाइन चौराहा पर अवध का धोबिया और पूर्वांचल का फरुवाही लोक नृत्य से कलाकारों ने पीएम देउबा का स्वागत किया।