सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर दारोगा ने महिलाओं से की अभद्रता , वीडियो सामने आने के बाद चली गई नौकरी

लॉकडाउन के बीच घर बैठे गरीब परेशान हैं। ऐसे में सरकारी राशन की दुकान से मिलने वाला राशन बड़ा सहारा है। महिलाएं धूप में लाइन लगकर यह राशन ले रही हैं। एक ऐसी ही गरीब महिलाओं की लाइन पर सेक्टर-19 में नोएडा पुलिस के एक दारोगा ने डंडा चलाया।

/ Updated: May 18 2020, 07:29 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। लॉकडाउन के बीच घर बैठे गरीब परेशान हैं। ऐसे में सरकारी राशन की दुकान से मिलने वाला राशन बड़ा सहारा है। महिलाएं धूप में लाइन लगकर यह राशन ले रही हैं। एक ऐसी ही गरीब महिलाओं की लाइन पर सेक्टर-19 में नोएडा पुलिस के एक दारोगा ने डंडा चलाया।दारोगा ने महज लाइन सीधी कराने के खातिर कई महिलाओं को डंडे से मारा। दारोगा की यह दबंगई और हनक का वहां राशन लेने गई दो महिलाओं ने वीडियो बना लिया। शाम तक यह वीडियो वायरल हो गया और नोएडा पुलिस की फजीहत होने लगी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल दारोगा का सस्पेंड कर विभागीय जांच की बात कही।