Video: अब फल सब्जियां देंगी छात्रों को पोषण, यूपी में प्राथमिक स्कूलों में शुरू होगी नई मुहिम

यूपी के उन्नाव में सभी ब्लॉकों में पोषण वाटिका की स्थापना की कवायद पूरी की जा रही है। इनकी स्थापना के बाद प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बालक बालिकाओं को ताजे फल व सब्जियां विद्यालय परिसर की पोषण वाटिकाओं से ही उपलब्ध होने लगेंगे

/ Updated: Jul 28 2022, 08:51 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। उन्नाव में परिषदीय स्कूलों में बच्चों को तरोताजा फल और सब्जियां देने के मकसद से प्रशासन पोषण वाटिका की स्थापना करेगा। सभी ब्लॉक के 25- 25 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में पोषण वाटिका की नींव रखने का काम किया जाएगा। इस मुहिम को रफ्तार देने का काम शुरू कर दिया गया है। क्षेत्रफल के हिसाब से राज्य वित्त व मनरेगा के बजट से इसकी स्थापना में आने वाले खर्च को पूरा किया जाएगा।
सीडीओ दिव्यांशु पटेल के दिशा निर्देश पर सभी ब्लॉकों में पोषण वाटिका की स्थापना की कवायद पूरी की जा रही है। इनकी स्थापना के बाद प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बालक बालिकाओं को ताजे फल व सब्जियां विद्यालय परिसर की पोषण वाटिकाओं से ही उपलब्ध होने लगेंगे पोषण वाटिका बनाने के फैसले को तत्काल पूरा करने में खंड विकास अधिकारी व प्रधान भी तेजी पकड़ चुके हैं। सभी स्कूलों में इसकी स्थापना कराने पर काम किया जाएगा एक वाटिका पर अनुमान लगाया जा रहा है कि कम से कम ₹30000 खर्च आएगा।