मदरसों में 75वें स्वतंत्रता दिवस के दिन दिखी धूम, छात्रों ने कागज पर चित्रकारी कर बनाया भारत का नक्शा

यूपी के जिले उन्नाव में 75वें स्वतंत्रता दिवस के दिन अलग ही धूम देखने को मिली। छात्रों ने कागज पर चित्रकारी कर भारत का नक्शा और राष्ट्रीय ध्वज को बनाया। शहर के जामियतुल मदीना मदरसा में रंगामंच कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

/ Updated: Aug 15 2022, 03:48 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मदरसों में सिर चढ़कर बोला। मदरसों में तिरंगा फहरा तो वहीं छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया है। छात्रों ने चार्ट पर चित्रकारी कर तिरंगा व भारत का नक्शा बनाया। सीओ सिटी मदरसे के कार्यक्रम में शामिल हुए। देशभक्ति के जज्बे व प्यारा-प्यारा हिन्द हमारा उद्घोष के बीच शहर की जामा मस्जिद से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में आजादी का जश्न जामियतुल मदीना के साथ का पोस्टर उन्नाव की गंगा जमुनी तहजीब का संदेश दे रहा था। 

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसों में भी प्रमुखता से इस बार झंडे का ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। दावते-ए-इस्लामी द्वारा संचालित जामियतुल मदीना मदरसा में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीओ सिटी आशुतोष कुमार शामिल हुए। मदरसा में ध्वजारोहण के अलावा छात्रों ने आजदी के नायकों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से याद कर नमन किया। छात्रों के द्वारा चार्ट पर चित्रकारी कर तिरंगा व भारत का नक्शा बनाया गया जो काफी सराहा गया। 

सीओ सिटी ने मदरसों के छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया और मदरसा संचालकों को बधाई दी। इसके बाद मदरसा के सैकड़ों छात्रों ने सफ़ेद रंग की ड्रेस में तिरंगा यात्रा निकाली। शहर की जामा मस्जिद से तिरंगा यात्रा जोश व उल्लास के साथ निकाली गई फिर छिपियाने चौराहा होते हुए कसाई चौराहा से मोहल्ला कांजी होते हुए जामियतुल मदीना मदरसा में समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा को काफी समर्थन मिला है।