बीते 1 महीने से बाधित चल रही पाइप लाइन के पानी की सप्लाई, भीषण गर्मी में समस्याओं से जूझ रहे सैकड़ों परिवार

उन्नाव में पीने के पानी कि किल्ल्त से लगभग सैकड़ों परिवार दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।  पाइप लाइन के पानी कि सप्लाई पिछले एक महीने से बाधित है। जिन मोहल्लों में पानी कि सप्लाई बाधित है। उन मोहल्लों की कई बार शिकायत होने के बाद नगरपालिका पानी के टैंकर भेज कर समस्या दूर करने की कोशिश कर रही है।  

/ Updated: Jun 26 2022, 07:45 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव में पीने के पानी कि किल्ल्त से लगभग सैकड़ों परिवार दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।  पाइप लाइन के पानी कि सप्लाई पिछले एक महीने से बाधित है। जिन मोहल्लों में पानी कि सप्लाई बाधित है। उन मोहल्लों की कई बार शिकायत होने के बाद नगरपालिका पानी के टैंकर भेज कर समस्या दूर करने की कोशिश कर रही है।  लेकिन  टैकर भी न पहुंचने से स्थानीय लोगो को मुसीबतो का समाना करना पड़ रहा है। जल निगम व नगरपालिका के खिलाफ लोगो में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने कई बार आला अफसरों को शिकायत भी किया लेकिन अभी तक पानी की समस्या का निवारण नहीं हो सका।

उन्नाव नगरपालिका के हजारी टोला, पुरानी बाज़ार के लगभग 500 परिवार पिछले कई दिनों से शुद्ध पानी कि किल्ल्त से जूझ रहे है अचानक पानी सप्लाई बाधित होने से स्थानीय लोगो को दिक्क़तो का सामना करना करना पद रहा है। पानी कि सप्लाई रुकी तो मोहल्लो में नगरनिगम का टैकर पानी पहुंचाने लगा लेकिन पानी पूर्ति नहीं कर पा रहा है। वही दो दिन से टैकर न आने से स्थानीय लोगो कि दिक्क़ते और बढ़ गयी है दूर दराज के इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प व बोरिंग के  पानी  का सहारा लेना पड़  रहा है। नगरपालिका व जल निगम के प्रति लोगो में  अकोश व्यप्त है। आलम यह है कि घरों में पानी के बर्तनो  में पानी नहीं है।  उन्नाव में लगभग 500 परिवार तकरीबन  पिछले दो महीने  से बिना पानी आपूर्ति के रह रहे है, बहुत प्रयासों के बाद भी समाधान नहीं हुआ ।उन्नाव सदर के क्षेत्र, हजारी टोला, पुरानी बाज़ार, शेख वाड़ा  सबसे प्रभावित है। वही मोहल्ले कि रहने वाली पुष्पा देवी ने बतया कि हमारे यहां दो महीने से पानी समस्या है पानी आया तो आया नहीं आता हि नहीं है दो दो तीन दिन का पानी चलाते है। टैकर भी यहां नहीं आता है मोहल्ले से बोरिंग का पानी  इस्तेमाल कर रहे हैं। वही मोहल्ले के रहने वाली ताहिरा ने बताया कि हमारे मोहल्ले में पानी आता ही नहीं है जब से नई पाइप लाइन डाली गई है तब से कभी-कभी पानी आ जाता है यहां के सभासद से भी कहा गया लेकिन उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया। वही तस्लीम का कहना है कि  यहां पानी की समस्या बहुत पहले से चल रही है  पानी की समस्या यहां कभी हल ही नहीं हुई है  जब कई बार शिकायत की जाती है तब पानी आता है वह भी गंदा पानी आता है झाग बहुत होता है उसमें  एक एक हफ्ता हो जाता है कि पानी आता ही नहीं है  बहुत परेशानी है यहां पर पानी की जब मोहल्ले के लोग शिकायत करने  जानते हैं तब कहीं टैकर आ जाता हैं पानी का। जिन घरों में बोरिंग है उन्हीं से हम लोग पानी ले लेते हैं।