हरदोई में पुलिस टीम पर हमला, घायल महिला सिपाही को देखे बोले अधिकारी- तुम पुलिस लायक हो ही नहीं
यूपी के हरदोई में पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया। वहीं मामले की जानकारी लगने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सिपाही को देखते हुए कहा कि तुम पुलिस के लायक ही नहीं हो।
हरदोई में पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है। इस दौरान गंभीर हालत में पुलिसकर्मियों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। दरअसल यूपी-112 को खबर मिली कि गांव वाले किसी महिला को पीट रहें हैं। इस पर वहां पहुंची पीआरवी ने महिला को गांव वालों से छुड़ाया और एम्बुलेंस बुलाकर उसे मेडिकल कालेज ले जा रहे थे। इसी बीच गांव वालों ने पुलिस के ऊपर ही हमला कर दिया जिसमें दो सिपाही ज़ख्मी हो गए, घटना के बीच पुलिस अपने ही साथियों के छोड़ कर वहां से भाग निकले और अपनी जान बचाई।
घटना के बाद घायल महिला पुलिसकर्मी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारी ने सिपाही से कहा कि तुम पुलिस के लायक ही नहीं हो। पता नहीं क्या ट्रेनिंग हुई है। अगर इस तरह से घबराकर गिर जाओगी तो क्या होगा। आपको बता दें कि गुरुवार की देर शाम को कोतवाली देहात के गोंधाई मजरा नयागांव मुबारकपुर में घटना की जानकारी मिलने के बाद पीआरवी 2714 और 2730 गोंधाई गांव पहुंच गई। पुलिस ने पिटाई से ज़ख्मी हो चुकी उस महिला को किसी तरह गांव वालों से बचाया और उसे एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज लाने लगी। इसी बीच कुछ गांव वाले महिला कांस्टेबल सीमा के साथ बत्तमीज़ी करने लगे। उनकी इस हरकत पर कांस्टेबल शिवप्रसाद ने एतराज़ किया तो गांव वाले हमलावर हो गए। उन्होंने महिला कांस्टेबल सीमा और कांस्टेबल शिवप्रसाद को पीट दिया। इस पर वहां मौजूद बाकी सिपाहियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।