मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग को थाने ले गई पुलिस, बेरहमी से हुई पिटाई के बाद युवक ने कर ली आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के औरैया में मोबाइल चोरी के शक में दो युवकों ने पहले तो नाबालिग के साथ मारपीट की इसके बाद पुलिस को बुलाया तो पुलिस ने भी उसे पीटा। आरोप है कि पुलिस की पिटाई से आहत होकर नाबालिक ने खुदकुशी कर ली। 

/ Updated: Jun 09 2022, 01:58 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

औरैया: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद कानून प्रशासन को सख्त कर रही तो वहीं दूसरी ओर एक बार फिर योगी की यूपी पुलिस शर्मसार हो गई। दरअसल राज्य के औरैया जिले में मोबाइल चोरी के शक में दो युवकों ने पहले तो नाबालिग के साथ मारपीट की इसके बाद पुलिस को बुलाया तो पुलिस ने भी उसे पीटा। परिजनों का कहना है कि दो युवकों ने पुलिस में मोबाइल चोरी की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन मोबाइल मिलने के बाद भी पुलिस को बुलाकर उसके साथ बुरी तरह लात घूसों से मारपीट की गई। मृतक की मां का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से आहत होकर नाबालिग बेटे ने खुदकुशी कर ली। इतना ही नहीं मृतक के भाई ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने किस प्रकार उसके भाई को मारा है। 

वहीं एडिशनल एसपी शिष्यपाल ने बताया कि 2 जून 2022 को थाना सहायल 12 वर्षीय बच्चे ने पड़ोस के दो मोबाइल उठाए जाने की सूचना पर थाने की पुलिस गई और बच्चे के पास से मोबाइल बरामद हुए। पड़ोसियों को मोबाइल वापस करा दिए गए। अगले दिन बच्चे द्वारा आत्महत्या की बात सामने आई। पुलिस द्वारा विधिवक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई। पीड़िता की मां से तहरीर लेकर गांव के दो व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत है। जिसमें विवेचना की जा रही है।