आसाराम बापू के आश्रम में 12 वर्षीय किशोरी के शव का पूरा हुआ पोस्टमार्टम, मौत की असल वजह तलाशने में जुटी पुलिस

आसाराम के आश्रम में गाड़ी में शव मिलने के मामले में किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी के शरीर में कोई भी चोट का निशान नहीं मिला है। वहीं मौत का कारण जानने के लिए विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। 

/ Updated: Apr 08 2022, 07:16 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोंडा: आसाराम के आश्रम में गाड़ी में शव मिलने के मामले में किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी के शरीर में कोई भी चोट का निशान नहीं मिला है। वहीं मौत का कारण जानने के लिए विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। 

शव मिलने की पड़ताल जारी 
आपको बता दें कि गोंडा जनपद में एक किशोरी का शव शुक्रवार को सुबह बरामद हुआ था। यह शव आसाराम के आश्रम के अंदर खड़ी कार से बरामद हुआ था। जिस किशोरी का शव बरामद हुआ है वह 4 दिनों से लापता थी। वहीं कार के भीतर शव मिलने के बाद मामले में पड़ताल जारी है। 

5 अप्रैल से लापता थी किशोरी
यह घटना नगर कोतवाली अंतर्गत विमौर का बताया जा रहा है। इसी जगह पर आसाराम का आश्रम है। बच्ची 5 अप्रैल से लापता थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार से बदबू आने के बाद उन्हें शव का पता चला। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि किशोरी के शरीर पर चोट का कोई भी निशान नहीं है। चोट किन कारणों से हुई यह भी पता नहीं चल सका है। फिलहाल विसरा को सुरक्षित रख लिया गया।